सचिन-कोहली से ज्यादा औसत, लगा रहा रनों का अंबार, टीम इंडिया में नहीं मिल रही एंट्री

December 17, 2022

Shakti Singh

भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी चल रहा है. इसके पहले दौर के मुकाबले हो चुके हैं. 

पहले दौर के मुकाबलों में रिंकू सिंह के खेल पर बहुत कम लोगों का ध्यान गया. यह क्रिकेटर पिछले कुछ समय से लगातार कमाल कर रहा है.

रणजी ट्रॉफी 2022 के पहले दौर के मैच में रिंकू सिंह ने 79 और 89 रन की पारियां खेलीं. ये रन उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर बनाए. 

इन पारियों के दम पर रिंकू सिंह फर्स्ट क्लास क्रिकेट से जुड़ी एक असाधारण लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं. 

ये लिस्ट कम से कम 2000 रन बनाने के बाद सर्वाधिक फर्स्ट क्लास औसत वाले भारतीयों की हैं. आगे देखिए कौन-कौन इस लिस्ट में हैं.

सरफराज खान लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 46 पारियों में अभी तक 75.74 की औसत से रन बनाए हैं. 

विजय मर्चेंट दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 234 पारियों में 71.64 की औसत से फर्स्ट क्लास रन बनाए थे.

घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और हिमाचल के लिए खेलने वाले अजय शर्मा ने 166 फर्स्ट क्लास पारियों में 67.46 की औसत से रन बनाए थे.

महाराष्ट्र के बल्लेबाज शांतनु सुगवेकर ने 122 फर्स्ट क्लास पारियों में 63.10 की औसत से रन बनाए थे.

मुंबई के लिए खेलने वाले केसी इब्राहिम ने 89 पारियों में 61.24 की औसत से रन स्कोर किए थे. 

उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 53 पारियों में 60.48 की औसत से रन बनाए हैं.

बच्चों की उम्र में टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर

Click Here