ऋषभ पंत ने धोनी-मार्श जैसे दिग्‍गजों को छोड़ा पीछे, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

July 24, 2025

Credit: Getty

ऋषभ पंत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में 54 रन बनाए.

54 रन बनाए

Credit: Getty

पंत इंग्‍लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले मेहमान विकेटकीपर बन गए हैं.

पहले मेहमान विकेटकीपर

Credit: Getty

पंत के नाम इंग्‍लैंड की जमीं पर टेस्‍ट क्रिकेट में एक हजार रन हो गए हैं.

एक हजार रन

Credit: Getty

वह इंग्‍लैंड में एक हजार टेस्‍ट रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गए.

पहले विकेटकीपर

Credit: Getty

पंत ने इंग्‍लैंड में 24 पारियों में 43.12 की एवरेज  और 71. 13 की स्‍ट्राइक रेट से 1035 रन बनाए.

1035 रन

Credit: Getty

पंत ने एमएस धोनी, रॉड मार्श और जॉन वैट को पीछे छोड़ दिया है.

इन्‍हें छोड़ा पीछे

Credit: Getty

पंत के बाद धोनी इंग्‍लैंड में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले मेहमान विकेटकीपर हैं.

पंत के बाद धोनी

Credit: Getty

धोनी ने इंग्‍लैंड में 23 पारियों में 778 रन बनाए थे.

एमएस धोनी

Credit: Getty

रॉड मार्श ने 35 पारियों  में 773 रन बनाए थे

रॉड मार्श

Credit: Getty

जॉन वैट के नाम 27 पारियों में 684 रन बनाने का रिकॉर्ड था.

जॉन वैट

Credit: Getty