इस साल यानि 2022 में वर्ल्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की बात करें तो ऋषभ पंत रन बरसाने में सबसे आगे हैं.

टॉप पर ऋषभ पंत 

साल 2022 में ऋषभ पंत ने कई शानदार पारियां खेली हैं. जिसके चलते बाकी विकेटकीपर उनको पछाड़ने में लगे हुए हैं.

पॉवरफुल पंत 

पंत ने भारत के लिए अभी तक 2022 में 23 मैच खेले और अभी तक 988 रन बना चुके हैं. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उनकी 146 रनों की सर्वोच्च पारी है.

ऋषभ पंत 

पंत के पीछे 20 साल के यूएई के अरविंद हैं. जिनके नाम 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 855 रन हैं. 

वृत्या अरविंद (यूएई)

टॉम ब्लंडेल (न्यूज़ीलैंड)

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम शानदार फॉर्म में हैं और अभी तक 2022 के सात मैचों में 597 रन ठोक चुके हैं. 

विंडीज के सर्वश्रेष्ठ और सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में होप ने 2022 में 19 मैच खेले और उनके नाम 591 रन हैं.

शाई होप (वेस्टइंडीज)

नीदरलैंड्स के स्कॉट एडवर्ड्स ने 17 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 583 रन हैं.

स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड्स)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 15 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 568 रन दर्ज हैं. 

एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया)

लिटन दास अब तक के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से हैं. उन्होंने 7 मैच खेले और उनके नाम 521 रन दर्ज हैं.

लिटन दास (बांग्लादेश)

Follow us on: