December 25, 2022
Sports Tak Staff
ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सस्ते में आउट हो गए. मगर इस टेस्ट में उन्होंने जोरदार काम किया.
ऋषभ पंत विदेशी टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के उड़ाने में टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए. उन्होंने दो दिग्गजों को पछाड़ा.
जान लीजिए भारत के लिए विदेशी टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-पांच बल्लेबाज कौनसे हैं.
वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 32 छक्के विदेशी टेस्ट में लगाए.
सचिन तेंदुलकर तीसरे पायदान पर हैं. उनके नाम विदेशी टेस्ट में 33 सिक्स हैं.
ऋषभ पंत अब संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम विदेशी टेस्ट में 33 छक्के हो गए.
कपिल देव लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अपने करियर में 34 सिक्स विदेशी टेस्ट में लगाए.
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने विदेशी टेस्ट में 37 छक्के उड़ाए.
ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 33 टेस्ट खेले हैं और 55 छक्के लगा चुके हैं. सर्वाधिक सिक्स वाले भारतीयों में वे सातवें नंबर पर हैं.