December 27, 2022
Shubham Pandey
भारत के बांग्लादेश दौरे पर ऋषभ पंत ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पंत ने 93 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे टीम इंडिया को सीरीज जीत मिली.
इस तरह बांग्लादेश दौरे के बाद ऋषभ पंत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आए.
ऐसा माना जा रहा है कि धोनी की फैमिली के साथ ऋषभ पंत ने 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया. जिसकी तस्वीर सामने आई है.
धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है. जिसमें पंत नजर आ रहे हैं.
इससे पहले साल 2019 में भी पंत ने अपने ट्विटर पर 25 दिसंबर को धोनी के साथ तस्वीर शेयर करके सभी को क्रिसमस की बधाई दी थी.
रांची में स्थित धोनी के घर पर भी ऋषभ पंत नजर आते रहते हैं. जिसकी तस्वीर भी पंत शेयर करते रहते हैं.
क्रिकेट के मैदान में अब ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में नजर आ सकते हैं.