रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया.
पंत-जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले शतकीय साझेदारी की. इससे किसी भी विकेट के लिए इस मैदान पर सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी हुई.
इन्होंने चेतन चौहान-सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा. इन दोनों ने 1979 में 124 रन की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी.
मोहिंदर अमरनाथ-मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1986 में चौथे विकेट के लिए 89 रन जोड़े थे.
एमएस धोनी और प्रवीण कुमार की साझेदारी पांचवे नंबर पर है. उन्होंने 2011 में आठवे विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप की थी.