ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में लड़खड़ा रहे हैं. भारत के लिए खेलते हुए उनका रिकॉर्ड बद से बदतर हो रहा है. 

भारत के लिए 9 बल्लेबाजों ने 40 या उससे ज्यादा पारियां खेली हैं. इन सभी में पंत का स्ट्राइक रेट और औसत सबसे खराब है.

40 से ज्यादा पारियों के बाद भारतीय बल्लेबाजों में सबसे कम छक्के भी ऋषभ पंत ने ही लगाए हैं.

पंत का टी20 में स्ट्राइक रेट सिर्फ 125.95 है. यह भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए सबसे खराब स्ट्राइक रेट है.

आईसीसी रैंकिंग में टॉप-6 टीमों के बल्लेबाजों के हिसाब से देखा जाए तो भी पंत का हाल बुरा है. वे धीमी बैटिंग में नौवें नंबर पर हैं. 

आईपीएल 2019 तक पंत का स्ट्राइक रेट 54 पारियों में 162.69 था. पर 2020 से अभी तक 43 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट महज 129.49 है.