मोहम्मद रिजवान 

यूएई में जारी एशिया कप के दौरान बाबर आजम के बल्ले से भले ही बड़ी पारी ना निकलकर सामने आ रही हो. मगर उनके साथी रिजवान ने अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है. 

बाबर आजम के साथी सलामी बल्लेबाज रिजवान ने हांग कांग के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली और इसके चलते उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. 

रिजवान का धमाल 

T20I में करियर की शुरुआती 50 पारियों के अंदर रिजवान सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और रोहित को पछाड़ डाला.

गेल और रोहित हुए पीछे 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर अपने करियर की शुरुआती 50 पारियों में सबसे अधिक 1931 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इस लिस्ट में टॉप पर शामिल हैं. 

नंबर वन बाबर 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहली 50 पारियों में, फिंच ने टीम के लिए 1676 रन बना डाले थे.

आरोन फिंच

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहली 50 पारियों में गप्टिल ने अपनी टीम के लिए 1599 रन बनाए.

मार्टिन गप्टिल

इस लिस्ट में बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिजवान भी शामिल हैं. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रिजवान ने 32 पारियों में ही 1598 रन ठोक डाले. जिससे वह रोहित और गेल से आगे आ गए. 

मो. रिजवान

वेस्टइंडीज के पूर्व पॉवर हिटर क्रिस गेल भी इस लिस्ट में हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहली 50 पारियों में गेल ने 1589 रन बनाए.

क्रिस गेल

इस लिस्ट के टॉप-5 से रोहित शर्मा अब बाहर हो चुके हैं. भारत के वर्तमान कप्तान रोहित ने करियर की शुरुआती 50 पारियों में टीम इंडिया के लिए 1549 रन बनाए.

रोहित शर्मा

Click here for more stories