एशिया कप 

एशिया कप में रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक बार पाकिस्तान को मात दे चुकी है. लेकिन अब फिर से दोनों टीम भिड़ने को तैयार हैं. 

रिजवान की शानदार फॉर्म

एशिया कप में जहां बाबर आजम फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. वहीं रिजवान लगातार रन बरसा रहे हैं. जिसके चलते अब वह खतरा बन गए हैं. 

रिजवान की बल्लेबाजी में हर एक शॉट का एनालिसिस सामने आया है. जिसमें उनको दो फ़ॉर्मूला से आउट किया जा सकता है. टीम इंडिया उन्हें इसी के तहत फंसाना चाहेगी. 

रिजवान का एनालिसिस 

रिजवान का विकेट लेना है तो उन्हें फ्लिक शॉट के लिए ललचाना होगा. इस शॉट से रिजवान अभी तक T20I में सबसे अधिक 5 बार आउट हो चुके हैं. 

पहला फ़ॉर्मूला 

फ्लिक शॉट के बाद अगर टीम इंडिया रिजवान को फंसाना चाहती है तो ऑफ ड्राइव खिलाकर विकेट ले सकती है. इस शॉट पर भी रिजवान 5 बार आउट हो चुके हैं.

दूसरा फ़ॉर्मूला

ऑफ ड्राइव के बाद रिजवान इसी तरफ पुश ऑफ ड्राइव शॉट खेलते हुए भी 18 रन बनाकर तीन बार आउट हो चुके हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 6 का है. 

पुश ऑफ ड्राइव 

रिजवान की कमजोरी ऑफ साइड ही नजर आ रही है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में कवर ड्राइव पर वह 84 रन बनाकर चार बार आउट हो चुके हैं. इस शॉट पर उनका औसत सिर्फ 21 का है. 

कवर ड्राइव 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्पिनरों की गेंद पर भी रन बटोरने के चक्कर में रिजवान स्वीप शॉट खेल बैठते हैं. इस शॉट पर वह अभी तक 142 रन बनाकर दो बार आउट हो चुके हैं. 

स्वीप शॉट 

एक बार फिर रिजवान की कमजरी ऑफ साइड पर निकलकर सामने आई. ऑफ स्टंप पर स्क्वायर कट करते समय रिजवान ने 99 रन बनाए तो एक बार आउट भी हो चुके हैं. रिजवान के खिलाफ ऑफ स्टंप का जाल बुना जा सकता है. 

स्क्वायर कट

Click here for more stories