रोहित के बल्ले में लगी जंग, सूखा निकला पूरा टी20 वर्ल्ड कप

November 10, 2022

Sports Tak Staff

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये टी20 वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने जैसा है.

रोहित हर मैच के साथ फेल हो रहे है और बल्लेबाजी के दौरान जूझ रहे हैं.



रोहित ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में 19.33 की औसत और 106.42 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 116 रन बनाए हैं.

रोहित यहां पाकिस्तान के खिलाफ 7 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


नीदरलैंड्स के खिलाफ हालांकि उनका बल्ला बोला और 39 गेंद पर उन्होंने 53 रन की पारी खेली. 



लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले ही मैच में वो फेल हो गए. रोहित ने सिर्फ 14 गेंद पर 14 रन बनाए.




बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी रोहित का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 8 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाए.

इसके अलावा पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वो कुछ खास नहीं कर पाए और छोटी टीम के खिलाफ सिर्फ 15 रन बनाए.

लेकिन बड़े मैच यानी की सेमीफाइनल में रोहित इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चले और सिर्फ 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

Click Here