रोहित शर्मा वैसे तो बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं लेकिन ऐसे में चलिए जानते हैं उनका गेंदबाजी करियर कैसा है?

हिटमैंन शर्मा 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी तक कुल 233 वनडे मैच खेल चुके हैं.

कितने मैच खेल चुके हैं रोहित ?

रोहित शर्मा को अब तक वनडे क्रिकेट करियर में कुल 33 बार गेंदबाजी करना का मौका मिल चुका है. 

कितनी बार मिला गेंदबाजी का मौका ?

रोहित शर्मा अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 533 गेंदे दाल चुके हैं. 

कितनी गेंद फेंक चुके हैं ?

गेंदबाजी करते समय रोहित शर्मा का औसत 64.38 का है. 

औसत क्या है ?

रोहित शर्मा अभी तक अपने वनडे क्रिकेट करियर में गेंदबाजी करते हुए 515 रन दे चुके हैं. 

कितने रन खर्च कर चुके हैं रोहित ?

रोहित शर्मा ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कुल 8 विकेट चटकाए हैं.

कुल कितने विकेट चटकाए ?

रोहित शर्मा का वनडे करियर में बेस्ट बाउलिंग फिगर 27 रन पर दो विकेट हैं. 

बेस्ट स्पेल 

ODI क्रिकेट में रोहित शर्मा की इकॉनमी 5.21 है. 

 कितनी रही इकॉनमी ?

Follow us on: