WTC Final: आईसीसी फाइनल्स और रोहित शर्मा का फ्लॉप खेल

Sports Tak Staff
June 9, 2023


WTC फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर खामोश हो गया. रोहित 14 रन बनाकर चलते बने.

ट्रेविस हेड के 163 रन और स्टीव स्मिथ की 121 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन का स्कोर खड़ा किया.

रोहित को LBW कर पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. ये पारी का छठा ओवर था.

रोहित ने WTC फाइनल 2021 में 30 और 34 रन बनाए थे.

रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में मोहम्मद आमिर ने 0 पर चलता किया था. पाकिस्तान से टीम फाइनल हारी थी.

साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने 26 गेंद पर 25 रन बनाए थे. टीम श्रीलंका से हार गई थी.

साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने फाइनल में 13 गेंद पर 30 रन बनाए थे.

लेकिन रोहित का लगातार फेल होना अब उनके करियर के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है.

WTC Final : इंग्लैंड में कपिल देव को पछाड़ सकते हैं जडेजा, बस करना होगा ये काम 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');