नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
October 28, 2022
Shubham Pandey
ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और टीम इंडिया के विजयी अभियान जारी है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढाया.
इस मैच में जीत के साथ रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
इस साल 2022 में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ 19वीं जीत से रिकॉर्ड बनाया.
किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाले कप्तानो की लिस्ट सामने आई है.
पाकिस्तान के बाबर आजम ने साल 2021 में 20 जीत दर्ज की थी और वह टॉप पर चल रहे हैं.
बाबर आजम के बाद अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम शामिल है. साल 2022 में उनके नाम 19 जीत दर्ज है.
तीसरे स्थान पर भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज शामिल हैं. उनके नाम साल 2018 में 17 जीत दर्ज हैं.
चौथे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का नाम आता है. जिन्होंने साल 2016 में 15 T20I जीत दर्ज की थी.
Click Here