January 13, 2023
Sports Tak Staff
कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 17 रनों की पारी खेली.
इस तरह रोहित ने बतौर कप्तान भारत के लिए पहली 20 वनडे पारियों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन और धोनी को पछाड़ दिया है.
रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान पहली 20 वनडे पारियों में 892 रन बनाए.
रोहित से आगे 975 रनों से सौरव गांगुली और 1192 रनों से विराट कोहली शामिल हैं.
रोहित के बाद अब बतौर भारतीय कप्तान 20 वनडे पारियों में 790 रन के साथ सचिन तेंदुलकर शामिल हैं.
राहुल द्रविड़ ने भारत के कप्तान के रूप में 20 वनडे पारियों में 731 रन बनाए थे.
दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने पहली 20 वनडे पारियों के बाद 708 रन बनाए थे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए 20 पारियों के बाद 674 रन बनाए थे.