रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड सामने आया है. जिसके चलते वह भारत की सबसे अधिक विदेशों में जीत वाली टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले एकलौते क्रिकेटर बन गए हैं. इस मामले में सचिन, कोहली और धोनी सबसे पीछे छुट गए हैं. 

रोहित के नाम बड़ा कमाल 

वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भले ही कुछ ख़ास न चल रही हो लेकिन भारत की घर से बाहर 102 विदेशी जीत में उनका अहम योगदान रहा है. जिसके चलते इस मामले में रोहित सबसे आगे आ गए हैं. 

रोहित शर्मा 

टीम इंडिया को घर से बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जैसे बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले धोनी अब इस लिस्ट में 101 जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 

महेंद्र सिंह धोनी 

पिछले साल सबसे पहले टी20 टीम इंडिया और फिर उसके बाद टेस्ट व वनडे की भी कप्तानी छोड़ने वाले कोहली के नाम घर से बाहर विदेशों में 97 जीत हैं. 

विराट कोहली 

सचिन तेंदुलकर 

भारतीय क्रिकेट के लिए 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम घर से बाहर विदेशों में 89 जीत दर्ज हैं. 

वर्तमान में टीम इंडिया के कोच और कभी टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के नाम विदेशों में 84 ही जीत दर्ज हैं. 

राहुल द्रविड़ 

घर से बाहर विदेशी सरजमीं पर लड़ना और जीतना टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में सिखाने वाले सौरव गांगुली के नाम विदेशों में 74 जीत दर्ज हैं. 

सौरव गांगुली 

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले एकलौते भारतीय बल्ल्लेबाज युवराज सिंह के नाम विदेशों में 74 जीत दर्ज हैं. 

युवराज सिंह 

हाल ही में टीम  इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैचों में बतौर कप्तान जीत दिलाने वाले शिखर धवन के नाम भी युवराज के बराबर 74 जीत दर्ज हैं.


शिखर धवन 

Follow us on: