ODI क्रिकेट में किस शॉट से रोहित बरसाते हैं सबसे अधिक रन, सामने आए आंकड़े

December 4, 2022

Sports Tak Staff

पुल शॉट: रोहित शर्मा की सबसे पसंदीदा शॉट पुल शॉट है. उन्होंने 262.4 की स्ट्राइक रेट से इस शॉट से 1388 रन बनाए और 22 बार आउट हुए हैं. 

कवर ड्राइव : रोहित शर्मा ने 134.4 की स्ट्राइक रेट से कवर ड्राइव पर 938 रन बनाए हैं और 6 मौकों पर आउट हुए हैं.

फ्लिक : फ्लिक शॉट से रोहित शर्मा ने 113.2 की स्ट्राइक रेट से 847 रन बनाए हैं और 19 बार आउट हो चुके हैं. 

स्क्वॉयर कट : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस शॉट से 138.4 की स्ट्राइक रेट से 674 रन बनाए हैं जिसमें वह 9 बार आउट हुए. 

ऑफ ड्राइव : इस शॉट को खेलते हुए रोहित ने 103.4 की स्ट्राइक रेट से 668 रन बनाए और 15 मौकों पर आउट हुए.

ऑन ड्राइव : रोहित शर्मा ने ऑन ड्राइव पर 106.2 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए और 7 मौकों पर आउट हुए.

स्क्वॉयर ड्राइव: इस शॉट पर रोहित ने 129.6 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए हैं और 6 बार आउट हुए हैं. 

स्ट्रेट ड्राइव : रोहित ने इस शॉट को खेलते हुए 176.9 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए और 2 मौकों पर आउट हुए.

फ्रंट फुट डिफेंसिव : इस शॉट को खेलते हुए रोहित ने 12.9 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए और 21 बार आउट हुए.

बैकफुट डिफेंसिव: रोहित ने 13.2 की लचर स्ट्राइक रेट से इस शॉट को खेलते हुए महज 82 रन बनाए और 6 मौकों पर आउट हुए.

1000वें मैच में मेसी ने रचा इतिहास, अब दिग्गज माराडोना से निकले आगे 

Click Here