रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के 15 में से 14 सदस्य ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. सिर्फ जसप्रीत बुमराह नहीं जा सके.
हालांकि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और पिछले 15 सालों में पहली बार बड़ा करिश्मा हुआ है.
टीम इंडिया के बल्लेबाज खतरनाक फॉर्म में हैं. यही कारण है कि 2007 से लेकर इस साल टीम इंडिया अभी तक सबसे अधिक बार 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है.
साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया सिर्फ एक बार ही 200 से अधिक का स्कोर बना सकी थी.
साल 2008 में जहां टीम इंडिया एक भी बार 200 से अधिक का स्कोर नहीं बना सकी. वहीं टीम इंडिया ने साल 2009 में दो बार 200 प्लस का स्कोर बनाया.
साल 2009 के बाद जहां टीम इंडिया 3 साल तक एक भी बार 200 के पार नहीं पहुंची. वहीं साल 2012 से लेकर साल 2016 तक वह एक-एक बार ही 200 से अधिक का स्कोर बना सकी.
साल 2019 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने T20I में दमदार खेल दिखाया और पूरे साल में तीन बार 200 से अधिक स्कोर बनाया.
विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 T20I में टीम इंडिया के लिए फिर इतना ख़ास नहीं रहा और टीम इंडिया सिर्फ एक बार ही 200 का आंकड़ा पार सकी.
साल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज धमाकेदार फॉर्म में हैं और अभी तक सबसे अधिक 6 बार 200 प्लस का स्कोर बना चुके हैं.