रोहित, विराट ने अगर छोड़ा टी20 टीम इंडिया का साथ तो ये धुरंधर लेंगे उनकी जगह
November 12, 2022
By Sports Tak Web
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बाद अब सवालों के साथ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा मना जा रहा है कि 30 साल से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी अब टी20 टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
बीसीसीआई चाहती है कि सभी सीनियर खिलाड़ी अब टी20 की बजाए वनडे पर फोकर करे क्योंकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है.
इस तरह अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा, विराट कोहली भी टी20 क्रिकेट में नजर नहीं आ सकते हैं.
ऐसे में बोर्ड ने उनकी जगह तमाम नए युवा खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में लाने का संकेत दे डाला है.
रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को टी20 टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.
जबकि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, और संजू सैमसन को टी20 क्रिकेट में लाया जा सकता है.
इसके अलावा ओपनिंग में इशान किशन और पृथ्वी शॉ को भी बोर्ड टी20 में आजमा सकता है.
Click Here