सचिन, गांगुली, और कोहली भी नहीं कर सके जैसा वो गायकवाड़ ने करके इतिहास रच दिया
December 02, 2022
Sports Tak Staff
भारत में घरेलू लिस्ट ए यानि 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ छा गए.
गायकवाड़ ने फाइनल मैच में जैसे ही शतक जड़ा. वह एक कारनामे को अंजाम देने वाले पहले भारतीय बन गए.
इस तरह भारत के लिस्ट ए टूर्नामेंट में जो कारनामा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं सके वो गायकवाड कर गए हैं.
भारत के लिस्ट ए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जमाने वाले गायकवाड इकलौते भारतीय बन गए हैं.
गायकवाड़ ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220, सेमीफाइनल में असम के खिलाफ 168 रन और फाइनल में 108 रन बनाए.
इतना ही नहीं गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ के नाम अब विजय हजारे ट्रॉफी में 12 शतक हो गए हैं.
उनसे पीछे अंकित बावने और रॉबिन उथप्पा हैं. जिनके नाम विजय हजारे ट्रॉफी में 11 शतक हैं.
सचिन तेंदुलकर के मुकाम पर पहुंचे धवन, बतौर कप्तान किया ये करिश्मा
Click Here