चेन्नई के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ मैच में गायकवाड़ ने जड़े 99 रन 

गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान सबसे तेज पूरे किए IPL में 1000 रन 

31 पारियों में गायकवाड़ ने 1000 रनों का छुआ मुकाम 

सचिन तेंदुलकर ने भी IPL की 31 पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा किया था पार 

वहीं 99 पर आउट होने वाले गायकवाड़ बने IPL इतिहास के 5वें बल्लेबाज 

इससे पहले विराट कोहली, क्रिस गेल, पृथ्वी शॉ और इशान किशन भी 99 पर हो चुके हैं आउट