गायकवाड़ लाए छक्कों की बाढ़, रोहित-गेल-डिविलियर्स के रिकॉर्ड बाल-बाल बचे
November 28, 2022
Sports Tak Staff
ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 220 की रन पारी से रिकॉर्ड्स की बरसात कर दी. इस पारी में उन्होंने 16 छक्के लगाए.
16 छक्कों के साथ गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हलचल मचा दी.
ऋतुराज गायकवाड़ की रिकॉर्डतोड़ पारी के बीच जान लेते हैं किन बल्लेबाजों ने लिस्ट ए की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगा रखे हैं.
डार्सी शॉर्ट ने लिस्ट ए क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक सिक्स लगाए हैं. उन्होंने 2018 में 257 रन की पारी में 23 छक्के लगाए थे.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑएन मॉर्गन 17 सिक्सेज के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में यह कमाल किया था.
नामीबिया के गेरी स्नाईमैन ने 2007 में यूएई के खिलाफ 17 छक्के लगाए थे. तब उन्होंने 196 रन की पारी खेली थी.
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, जसकरण मल्होत्रा ने 16-16 छक्के लगा रखे हैं. इन तीनों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कमाल किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ और बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने लिस्ट ए क्रिकेट में 16-16 छक्के उड़ाए हैं.
वहीं शेन वॉटसन ने वनडे तो एन जगदीशन, रयान टेन डसखाटे ने लिस्ट ए क्रिकेट में 15-15 छक्के उड़ाए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 7 छक्के ठोककर रिकॉर्ड किए चूर-चूर
Click Here