SA20: टी20 में इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं जोस बटलर

January 16, 2023

Sports Tak Staff

इंग्लैंड के टी20 कप्तान जोस बटलर टी20 में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने जा रहे हैं.

बटलर टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने से सिर्फ 13 रन दूर हैं.

वहीं सिर्फ एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

बटलर के नाम फिलहाल 8987 रन हैं. बटलर ने ऐसा 339 मैचों में 6 शतक और 61 अर्धशतक के साथ किया है.

बटलर फिलहाल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं.

बटलर के पास ऐसे में डर्बन सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

बटलर ने यहां एमआई केपटआउन के खिलाफ अर्धशतक लगाया था.

बटलर का प्रदर्शन हम आईपीएल सीजन 2022 में भी देख चुके हैं जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

ODI क्रिकेट में इस गेंद पर सिराज को मिलता है सबसे ज्यादा विकेट

Click Here