सचिन तेंदुलकर की लॉर्ड्स में लगी पेन्टिंग, भारतीय दिग्‍गज खास क्‍लब में शामिल

July 10, 2025

Credit: Getty

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद एमसीसी म्‍यूजियम में सचिन तेंदुलकर ने अपनी पेंटिंग का अनावरण किया.

पेंटिंग का अनावरण

Credit: Getty

पेंटिंग अनावरण के साथ ही सचिन तेंदुलकर खास क्‍लब में शामिल हो गए.

खास क्‍लब में शामिल

Credit: Getty

तेंदुलकर उन भारतीय क्रिकेटरों के क्‍लब में शामिल हो गए है, जिनकी पेंटिंग लॉर्डस में लगी.

लॉर्ड्स में भारतीय दिग्‍गजों की पेंटिंग

Credit: Getty

एमसीसी म्‍यूजियम में यह किसी भारतीय खिलाड़ी का 5वीं पेंटिंग हैं.

भारतीय खिलाड़ी का 5वीं पेंटिंग

Credit: Getty

सचिन तेंदुलकर के अलावा मंसूर अली खान, कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर की भी यहां पर पेंटिंग लगी है.

इन दिग्‍गजों की पेंटिंग

Credit: Getty

स्‍टुअर्ट पियसर्न राइट ने तेंदुलकर की पेंटिंग बनाई.

स्‍टुअर्ट पियसर्न

Credit: Getty

यह पेंटिंग 18 साल पहले मुंबई में तेंदुलकर के घर पर ली गई एक तस्वीर पर आधारित है.

18 साल पहले पुरानी तस्वीर

Credit: Getty

सचिन तेंदुलकर 1989 से 2013 तक 24 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेले.

24 साल का करियर

Credit: Getty

सचिन ने सभी फॉर्मेट में कुल 34,357 रन बनाए.

सब हेडलाइन यहां आएगी

Credit: Getty