तेंदुलकर, मिताली से लेकर बच्‍चों तक, लॉर्ड्स टेस्‍ट के पांचों दिन किस-किस ने बजाई घंटी

July 15, 2025

Credit: Getty

लॉर्ड्स में खेल जाने वाले टेस्‍ट के दौरान घंटी बजाए जाने की सालों पुरानी परंपरा है.

घंटी बजाने की परंपरा

Credit: Getty

घंटी बजाकर लॉर्ड्स टेस्‍ट में दिन के खेल की शुरुआत की जाती है.

दिन के खेल की शुरुआत

Credit: Getty

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्‍ट के पहले महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने घंटी बजाकर खेल की शुरुआत की.

सचिन तेंदुलकर

Credit: Getty

दूसरे दिन बीच मैदान पर कुछ बच्‍चों ने घंटी बजाई ,  जो रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन का हिस्‍सा थे.

रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन

Credit: Getty

स्‍ट्रॉस फाउंडेशन को सपोर्ट और फंड जुटाने के लिए दूसरा दिन मैदान पूरे लाल रंग में रंग गया था.

मैदान पूरे लाल रंग में रंगा 

Credit: Getty

टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा ने घंटी बजाई.

चेतेश्‍वर पुजारा

Credit: Getty

चौथे दिन भारत की महान महिला बल्‍लेबाज मिताली राज को घंटी बजाने का सम्‍मान मिला.

मिताली राज

Credit: Getty

5वें और आखिरी दिन इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बॉलर स्टीव हार्मिसन ने घंटी बजाई.

स्टीव हार्मिसन

Credit: Getty

इंग्‍लैंड ने लॉर्ड्स टेस्‍ट 22 रन से अंतर से जीता.

इंग्‍लैंड की जीत

Credit: Getty