सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में धूम मचा रखी है. पिछले दो सीजन से वे लगातार रन कूटकर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
सरफराज पिछले दो सीजन में 17 पारियों में 1865 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 4 फिफ्टी लगाई हैं.
सरफराज खान ने इस दौरान शतक बनाने पर 301*, 226*, 177, 275, 165, 153 और 134 रन की पारियां खेली हैं.
सरफराज ने लगातार दूसरे सीजन में 900 प्लस रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वे खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 928 और अबकी बार 937 रन बनाए हैं.
सरफराज खान तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने रणजी में दो अलग-अलग सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाए हैं. अजय शर्मा (दिल्ली) और वसीम जाफर ने भी ऐसा किया है.