शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, टी20 में किया ये बड़ा कमाल
November 6, 2022
By Sports Tak Web
पाकिस्तान ने यहां बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
पाकिस्तान को जीत दिलाने में शाहीन ने अहम भूमिका निभाई. इस गेंदबाज ने अपने खाते में कुल 4 विकेट डाले.
शाहीन अफऱीदी ने 22 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. ये उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
शाहीन अफरीदी ने 2021 टी20 वर्लड कप में भी भारत के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया था और शानदार आंकड़ा दर्ज किया था. ऐसे में चलिए जानते हैं उनके बेस्ट प्रदर्शन.
इस मैच में अफरीदी ने भारत के टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया था. अफरीदी ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ भी अफरीदी ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे. ये भी उन्होंने साल 2021 में ही किया था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में साल 2021 में इस गेंदबाज ने 26 रन देकर कुल 3 विकेट लिए थे.
पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम का मुकाबला यहां न्यूजीलैंड के साथ हो सकता है.
Click Here