128 रनों की पारी से शे हॉप ने रचा इतिहास, कोहली डिविलियर्स सबको छोड़ा कोसों पीछे 

Sports Tak Staff
March 192023

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. 

पहला मैच बारिश से धुलने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया. 

वेस्टइंडीज के लिए उसके कप्तान शे हॉप ने 128 रनों की शतकीय पारी खेली और इतिहास रच डाला.

वेस्टइंडीज के शे हॉप अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

शे हॉप ने सबसे तेज 10 वनडे शतक जड़ने के मामले में कोहली, क्रिस गेल और डिविलियर्स सभी को पछाड़ डाला.

शे हॉप ने 37 वनडे पारियों में सबसे तेज अपने करियर का 10वां वनडे शतक जड़ डाला. 

एबी डिविलियर्स ने 64 पारियों में वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा था. 

66 वनडे पारियों में क्रिस गेल ने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा था. 

67 वनडे पारियों में विराट कोहली ने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा था.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');