भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर शाकिब ने रचा इतिहास, अब उनके जैसा कोई नहीं 

December 04, 2022

Sports Tak Staff

भारत के खिलाफ बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर सबसे बेहतरीन स्पेल डालने वाले टॉप-5 गेंदबाज :- 

5 |1984 में ऑस्ट्रेलिया के टॉम होगन ने सुनील गावस्कर की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाफ 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

4 | श्रीलंका के रंगाना हेराथ ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

3 | सनथ जयसूर्या ने 5.4 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. जिसके चलते मोहम्मद अजहरुद्दीन वाली टीम इंडिया को श्रीलंका ने 8 रन से हराया था.


2 | 2002 में इंग्लैंड के एशले जाइल्स ने 57 रन देकर 5 विकेट लिए और नासिर हुसैन की टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2 रन से हराया था.


1 | बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अब सबसे आगे आ गए हैं. उन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए और टीम इंडिया को 186 रनों पर समेट दिया. 

इस तरह शाकिब की गेंदबाजी से रोहित शर्मा की टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब उसने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया.

36 रन देकर 5 विकेट अब शाकिब का भारत के खिलाफ करियर बेस्ट स्पेल ही नहीं बल्कि किसी बांग्लादेशी स्पिनर का भी भारत के खिलाफ बेस्ट स्पेल बन गया है. 


200 रनों की ओपनिंग साझेदारी से इमाम और शफीक का बड़ा करिश्मा, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा 

Click Here