धवन का धमाल, 12000 रन पूरे

November 25, 2022

Sports Tak Staff

शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की. 

धवन ने 77 गेंद पर 72 रन बनाए जिसमें उन्होंने 13 चौके लगाए.

इस दौरान उन्होंने गिल के साथ शतकीय साझेदारी भी की और टीम को धांसू शुरुआत दी

ऐसे में धवन ने लिस्ट ए क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए हैं.

तो चलिए जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के नाम जो इस सूची में पहले से शामिल हैं. 

धवन ने 297 मैचों में कुल 12025 रन बना लिए हैं. वो इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं.

इसके बाद युवराज और धोनी का नंबर आता है. दोनों ने 423 मैचों में कुल 12,633 और 13,353 रन बनाए हैं.

विराट कोहली 296 मैचों में 13,786 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं.

449 मैचों में 15,271 रन के साथ राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं.

437 मैचों में 15, 622 रन के साथ सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर हैं.

पहले नंबर पर  551 मैचों में 21999 रन के साथ सचिन तेंदुलकर हैं.

7 पारियों में 4 शतक, जानिए इंडिया ए में शामिल होने वाले कौन हैं रोहन कुन्नुमल

Click Here