धवन इंग्लैंड में फेल

शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे. वे एक बार भी शतक तो दूर अर्धशतक तक नहीं लगा सके. 

शिखर धवन इसके चलते एक अनचाहे रिकॉर्ड का शिकार हो गए. पूरी सीरीज में तीन मैच खेलने पर भी उनके 50 रन नहीं हुए.

धवन के साथ यह चौथी बार हुआ है जब किसी वनडे सीरीज में 3 पारियों बाद भी उनके 100 रन नहीं हुए. 

इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में उन्होंने 41 रन बनाए. यह किसी भी वनडे सीरीज में उनके सबसे कम रन हैं. 

इससे पहले धवन ने 2015 में 49 और 2019 में 55 रन बनाए थे. दोनों बार ऐसा ऑस्ट्रेलिया में हुआ. 

साल 2011 में वेस्ट इंडीज में भी वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे थे. तब वे 69 रन बना सके थे.

शिखर धवन अभी भारत के लिए वनडे खेलते हैं. अगर रन नहीं बने तो शायद 2023 वर्ल्ड कप न खेल पाए. 

Follow us on: