शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली और इतिहास रच डाला
धवन अब 153 ODI में 150वीं पारी के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
धवन के 97 रन की पारी से भारत ने 308 रन बनाए और 3 रन से वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज की.
ऐसे में देखते हैं कि 150 वनडे पारी में सबसे अधिक रन किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं.
150 ODI पारी में 6537 रन जड़कर विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं.
6422 रन के साथ अब धवन दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
6064 रन के साथ भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर हैं.
5454 रन के साथ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर हैं.
5423 रन के साथ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर हैं.