भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज पर कब्ज़ा जमाया. जिसमें कप्तान शिखर धवन ने इतिहास रच डाला.

वेस्टइंडीज में रचा इतिहास 

2016 वर्ल्ड कप में विंडीज से हारने के बाद भारत ने लगातार कैरिबियाई टीम को धूल चटाई है और तीन मैचों के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली.

भारत ने दो मैच लगातार जीते 

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज जीतने वाले धवन 5वें कप्तान बन गए हैं. यहां जानें बाकी 4 कप्तानों के नाम :-

ख़ास क्लब में शामिल हुए धवन 

वेस्टइंडीज को पहली बार बतौर कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे सीरीज में हराया था. साल 2002 के दौरे में उन्होंने ये कारनामा किया था. 

सौरव गांगुली (2002)


इस सूची में दूसरे स्थान पर एक और महान कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने 2009 दौरे के दौरान मेजबान टीम को हराया था.

एमएस धोनी (2009)

स्टैंड-इन कप्तान सुरेश रैना ने भी भारत के 2011 में एक बार फिर मेजबान वेस्टइंडीज को ODI सीरीज में हराया था. 

सुरेश रैना (2011)

भारत के सफल कप्तानों में से एक विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में साल 2017 में हराया था. 

विराट कोहली (2017)

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार फिर से साल 2019 में वेस्टइंडीज की उसके घर में ODI सीरीज में हराया था.

विराट कोहली (2019)

अब इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है. जिन्होंने तीन मैचों के पहले दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. 

शिखर धवन (2022)*

Follow us on: