ये रही टॉप 5 साझेदारियां
धवन और रहाणे के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन 2017 में 114 रन की साझेदारी हो चुकी है
गांगुली- तेंदुलकर ने साल 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की थी. ये पहली ऐसी साझेदारी थी जिसमें दोनों ओपनर्स नाबाद रहे थे.
धवन और गिल ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 119 रन की ओपनिंग साझेदारी की है.
इस बेहतरीन जोड़ी ने साल 2013 में 123 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.
धवन और रहाणे ने साल 2017 सीरीज में 132 रन की साझेदारी की थी. दोनों के नाम दो बार 100+ ओपनिंग साझेदारी है.
टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान शिखर धवन 5 में से 4 बार ओपनिंग साझेदारी का हिस्सा बन चुके हैं.
धवन इसी के साथ वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सबसे पुराने कप्तान बन गए हैं.
धवन ने यहां मोहम्मद अजहरुद्दीन का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था.
धवन की उम्र फिलहाल 36 साल और 120 दिन है जबकि अजहरुद्दीन की भी ठीक यही उम्र थी
धवन ने 36वां अर्धशतक अपने नाम किया. उन्होंने सुरेश रैना की बराबरी कर ली है. 150 वनडे पारी में सबसे ज्यादा 50+ बनाने के मामले में धवन चौथे नंबर पर हैं.