ICC की इस अहम लिस्ट में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों का नाम
November 12, 2022
By Sports Tak Web
लिस्ट में पहला नाम किंग कोहली का है. विराट ने 98.66 की औसत से 296 रन बनाए और छह मैचों में चार अर्धशतक जड़े हैं.
सूर्यकुमार यादव को दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भी चुना गया है, जिन्होंने छह मैचों में 189.68 की शानदार स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए.
जोस बटलर - इंग्लैंड के कप्तान ने अब तक पांच मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 199 रन बनाए हैं.
एलेक्स हेल्स - अब तक पांच मैचों में 148.59 के स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ 211 रन बनाए हैं.
सैम करन - सैम ने अब तक 10 विकेट हासिल किए हैं और उन्होंने 7.28 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं.
शादाब खान - शादाब ने छह मैचों में 6.59 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट हासिल किए हैं.
शाहीन अफरीदी- शाहीन ने 6 मैचों में 6.17 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं.
सिकंदर रज़ा - सिकंदर ने आठ मैचों में एक अर्धशतक के साथ 219 रन बनाए और 10 विकेट अपने नाम किए.
वानिन्दु हसरंगा - श्रीलंका के हसरंगा ने आठ मैचों में 6.41 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं.
Click Here