साल 2022 में खेले गए वनडे मुकाबलों में श्रेयस अय्यर मचा रहे हैं बल्ले से तबाही
December 08, 2022
Neeraj Singh
भारत ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा दी हो लेकिन अय्यर ने बल्ले से फिर कमाल दिखाया.
साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए अय्यर ने पहले ही इस फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अय्यर भारत की मिडिल ऑर्डर में सबसे अहम बल्लेबाज बन चुके हैं.
अय्यर हर मैच में रन बना रहे हैं और टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल रहे हैं.
50 ओवर फॉर्मेट में अय्यर फिलहाल भारत की तरफ से साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
पिछली 11 पारी में अय्यर ने 6 अर्धशतक और 1 शतक अपने नाम किया है.
वहीं वनडे की पिछले 11 पारी में अय्यर ने 90, 54, 63, 44, 50, 113*, 28, 80, 49, 24, 82 रन की पारी खेली है.
अय्यर के नाम वनडे में 721 रन हैं जो इस साल टेस्ट प्लेइंग नेशन में सबसे ज्यादा हैं.
टीम इंडिया की तिकड़ी का हुआ बंटाधार
Click Here