श्रेयस अय्यर बने रन बनाने के बॉस, कोहली-बाबर छूटे पीछे

December 25, 2022

Sports Tak Staff

साल 2022 में वनडे क्रिकेट में फुल मेंबर देशों के बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन किसने बनाए?

5 | पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 9 पारियों में 84.47 की औसत से 679 रन बनाए. उनके नाम 3 शतक और 5 फिफ्टी रही.

4 | भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 22 पारियों में छह फिफ्टी की मदद से 34.40 की औसत के साथ 688 रन बनाए.

3 | वेस्ट इंडीज के शामार ब्रुक्स ने 34.70 की औसत के साथ 694 रन बनाए. उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक रहे.

2 | वेस्ट इंडीज के ओपनर शे होप ने 21 पारियों में 35.45 की औसत से 709 रन बनाए. उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टी लगाई.

1 | भारत के श्रेयस अय्यर इस मामले में सबसे आगे रहे. उन्होंने 55.69 की औसत से 724 रन बनाए. उनके नाम 6 फिफ्टी रही.

श्रेयस अय्यर इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से रन बनाने में दूसरे नंबर पर रहे थे.

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में 8 पारियों में 60.28 की औसत से 422 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान चार फिफ्टी लगाई.

साल 2022 में बिगड़ा विराट कोहली का टेस्ट का खेल, देखिए आंकड़े

Click Here