भारत के उभरते हुए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की पहली 9 ODI पारी में बड़ा कीर्तिमान रच डाला है.
गिल ने शुरुआती 9 पारी में 499 जड़ डाले और ऐसा करने वाले वह भारत के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इस कारनामें को सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर सके.
वनडे क्रिकेट की कम से कम 10 पारियों में किसके नाम सबसे अधिक रन हैं. चलिए डालते हैं उसकी लिस्ट पर एक नजर :-
साउथ अफ्रीका ने अपने वनडे करियर की शुरुआती 10 पारी में 645 रन जड़े थे. इस लिस्ट में टॉप पर उन्होंने कब्ज़ा जमा रखा है. ऐसे में गिल को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है तो 10वीं वनडे पारी में उन्हें 146 रन बनाने होंगे.
इंग्लैंड के केविन पीटरसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने शुरुआती 10 वनडे पारियों में 558 रन जड़ डाले थे.
ऑस्ट्रेलिया में जन्में और नीदरलैंड्स से खेलने वाले टॉम कूपर ने भी वनडे करियर की शुरुआती 10 पारियों में 564 रन ठोक कर अपना नाम बनाया था.