शुभमन गिल की आतिशबाजी में उड़ा सचिन का रिकॉर्ड
November 27, 2022
Sports Tak Staff
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 नवंबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. लेकिन बारिश ने यह मैच धो दिया.
भारत ने पहले बैटिंग की और शुभमन गिल ने 42 गेंद में 45 रन की पारी खेली. इस पारी के जरिए उन्होंने सचिन तेंदुलकर के दुर्लभ वनडे रिकॉर्ड को तोड़ा.
यह रिकॉर्ड है ओपनर के तौर पर पहले 10 वनडे में सर्वाधिक रन का. जानिए कौन-कौन है इस लिस्ट में.
शुभमन गिल ने भारत के ओपनर के तौर पर 10 वनडे में 495 रन बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर ने ओपनर के तौर पर 10 पारियों में भारत के लिए 478 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने इस भूमिका में खेलते हुए 463 रन बनाए थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने ओपनर के तौर पर पहले 10 पारियों में 432 रन बनाए थे.
भारत के लिए धमाकेदार ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने पहले 10 वनडे में 425 रन भारत के लिए बनाए.
फ्रांस के फुटबॉलर्स की लाइफ पार्टनर, कोई मॉडल तो कोई साइकोलॉजिस्ट
Click Here