January 15, 2023
Sports Tak Staff
शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और शतक ठोका.
गिल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा किया.
गिल ने 97 गेंद पर 116 रन ठोके. इसमें उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए.
दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज के नाम अब वनडे की 18 पारी में कुल 894 रन हो चुके हैं.
अब तक वनडे में किसी भी बल्लेबाज ने पहली 20 पारी में भारत के लिए इतने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.
विराट कोहली ने वनडे की पहली 20 पारी में टीम इंडिया के लिए 847 रन बनाए थे.
नवजोत सिहं सिद्धू ने भारत के लिए वनडे में 20 पारी में कुल 822 रन बनाए थे.
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए वनडे में पहली 20 पारी में कुल 813 रन बनाए हैं.