गुजरात के शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ खेली 52 रनों की शानदार पारी 

गिल ने ये पारी अपने लकी दोस्त और गुजरात की टीम में शामिल गुरकीरत सिंह के बल्ले से जड़ी 

गिल ने कहा कि गुरकीरत बचपन से मेरे लिए लकी रहे हैं इसलिए मैंने उनके बल्ले से खेलना सही समझा 

गिल और गुरकीरत दोनों पंजाब से ही आते हैं और काफी समय तक एक साथ क्रिकेट खेले हैं 

हालांकि गिल की 36 गेंदों में 52 रन की पारी के बावजूद उनकी टीम गुजरात को 5 रन से हार मिली