89 सालों में 9 बार मैनचेस्‍टर में खेली टीम इंडिया, अब शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका

July 21, 2025

Credit: Getty

भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्‍ट खेला जाएगा.

चौथा टेस्‍ट मैच

Credit: Getty

शुभमन गिल की टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है.

सीरीज में 1-2 से पीछे

Credit: Getty

मैनचेस्‍टर में शुभमन गिल की टीम इंडिया इतिहास रच सकती है.

इतिहास रचने का मौका

Credit: Getty

भारत ने 1936 में विजयनगरम के महाराजा की कप्‍तानी में मैनचेस्‍टर में पहली बार खेली थी.

पहला मैच

Credit: Getty

टीम इंडिया मैनचेस्‍टर में आज तक एक बार भी मैच नहीं जीत पाई.

जीत को तरसी

Credit: Getty

पिछले 89 सालों में भारत ने यहां पर 9 मैच खेले हैं.

9 मैच खेले

Credit: Getty

9 मैच में से भारत ने चार मैच गंवाए और पांच मैच ड्रॉ रहे.

रिकॉर्ड 

Credit: Getty

गिल के पास मैनचेस्‍टर में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले पहले भारतीय कप्‍तान बनने का मौका है.

गिल कम सकते हैं कमाल

Credit: Getty