IND vs NZ: बैक टू बैक शतक जड़ गिल ने बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे, बने इस मामले में नंबर 1
Sports Tak Staff
January 18, 2023 शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में धांसू शतक जड़ा.
गिल ने वनडे इंटरनेशनल का तीसरा शतक जड़ा. गिल ने ये कारनामा 87 गेंद पर किया.
गिल ने इसी के साथ बैक टू बैक वनडे शतक लगा दिया है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा शतक लगाया था.
ऐसे में चलिए जानते हैं उन बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने सबसे तेजी से पहले तीन वनडे शतक लगाए हैं.
शुभमन गिल इसमें नंबर 1 हैं. गिल को भारतीय ओपनर के तौर पर सबसे तेजी से तीन शतक लगाने में सिर्फ 15 पारी का सहारा लेना पड़ा.
केएल राहुल ने भारतीय ओपनर के तौर पर पहले तीन शतक 16 पारी में लगाए थे.
वहीं शिखर धवन को भारतीय ओपनर के तौर पर पहले तीन शतक लगाने में 17 पारी का सहारा लेना पड़ा था.
इससे पहले गिल ने बेहद कम पारी यानी की सिर्फ 19 पारी में भारत के लिए 1000 वनडे रन पूरे किए थे.
Rohit Sharma Records:
रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा वनडे रिकॉर्ड
Read More