वो पाकिस्तानी जो फाइटर पायलट बनते-बनते बना क्रिकेटर

October 28, 2022

Shakti Singh

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के मुकाबले में एक रन से हराकर धमाका कर दिया. इस जीत के नायक रहे सिकंदर रज़ा. 

सिकंदर रज़ा ने मैच में तीन विकेट चटकाए और आखिरी ओवर में कमाल की फील्डिंग करते हुए सटीक थ्रो फेंका और जिम्बाब्वे को विजेता बनाया.



सिकंदर रज़ा पाकिस्तानी मूल के हैं. वे सियालकोट में पैदा हुए उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई पाकिस्तान में ही हुई. वे बचपन से ही फाइटर पायलट बनना चाहते थे.

इसके लिए सिकंदर रज़ा ने एयरफॉर्स कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन तीसरे साल आंखों के टेस्ट में फेल हो गए. इससे उनका सपना टूट गया.


उनका परिवार बाद में पाकिस्तान से जिम्बाब्वे शिफ्ट हो गया. वहीं सिकंदर रज़ा हायर एजुकेशन के लिए स्कॉटलैंड गए. यहीं यूनिवर्सिटी में क्रिकेट भी खेलने लगे. 



सिकंदर पढ़ाई के बाद जिम्बाब्वे लौटे. यहां 2007 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. लेकिन इस खेल को पूरी गंभीरता से उन्होंने 2010-11 सीजन से लिया. इसके बाद मुड़कर नहीं देखा.




साल 2013 में सिकंदर रज़ा ने जिम्बाब्वे की नेशनल टीम में जगह बनाई. तब से वे टीम का मुख्य हिस्सा हैं. वे मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज और उपयोगी स्पिन बॉलर हैं.

सिकंदर रज़ा अभी तक 17 टेस्ट, 123 वनडे और 63 टी20 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 6028 रन और  140 विकेट हैं.

Click Here