सिराज ने छोड़ा शमी को पीछे ODI WC 2023 में मचा सकते हैं धमाल
December 09, 2022
Neeraj Singh
हम आपके लिए उन टॉप भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने साल 2019 के बाद ODI में पहले 10 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
5- दीपक चाहर ने 11 पारी में 27.1 की औसत से कुल 8 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.5 की रही है.
4- भुवनेश्वर कुमार ने 26 पारी में 12 विकेट लिए हैं. भुवी का एवरेज इस लिस्ट में 43.2 का है जो सबसे ज्यादा है.
3- जसप्रीत बुमराह ने 28 पारी में 12 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.7 का रहा है. वहीं उनकी इकॉनमी 3.9 की रही है.
2- मोहम्मद शमी ने 30 पारी में कुल 14 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 37.5 रहा है और उनकी इकॉनमी 4.7 की रही है.
1- पहले नंबर पर मोहम्मद सिराज हैं. सिराज ने 15 पारी में 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 16.5 और इकॉनमी 3.9 की रही है.
बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज दो मैच में पहले ही 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
दूसरे वनडे में सिराज ने नई गेंद से कमाल किया और 10 ओवरों में कुल 73 रन दिए.
तीन सालों में विराट, रोहित और धवन का ODI में हुआ बंटाधार
Click Here