भारत को पछाड़ पाकिस्तान ने 365 दिन बाद जीत से बनाया ये महारिकॉर्ड 
  Sports Tak Staff
July 20, 2023               पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को हराया. 
              
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवाए और 4 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. 
              पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में पिछली जीत 365 दिन पहले मिली थी. 
              इस तरह एक साल बाद मिली टेस्ट जीत से पाकिस्तान ने बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. 
              श्रीलंका में विदेशी टीमों द्वारा जीते गए सबसे अधिक टेस्ट मैच :-
              पाकिस्तान ने श्रीलंका में 26वें टेस्ट मैच में सबसे अधिक 10वीं टेस्ट जीत दर्ज कर डाली. 
              भारत के नाम श्रीलंका में 24 टेस्ट मैचों में 9 जीत दर्ज है.
              इंग्लैंड ने अभी तक श्रीलंका में 18 टेस्ट मैच खेले, जिसमे उनके नाम 9 टेस्ट जीत है. 
              अब पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाली पहली विदेशी टीम बन गई है. 
              वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करने के साथ भारत ने रचा ये अनोखा इतिहास 
     Next Story      window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');