स्‍मृति मांधना-शेफाली वर्मा ने एलिसा हीली और बेन मूनी को पीछे छोड़ा, नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

July 02, 2025

Credit: Getty

स्‍मृति मांधना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग  जोड़ी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. 

मांधना और शेफाली का कमाल

Credit: Getty

दूसरे टी20 मैच में मांधना और शेफाली के बीच 14 रन की पार्टनरशिप हुई. 

14 रन की पार्टनरशिप

Credit: Getty

14 रन की पार्टनरशिप के साथ ही मांधना और शेफाली की जोड़ी ने एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया.

हीली और बेथ मूनी पीछे

Credit: Getty

महिला टी20 मैच सबसे ज्‍यादा साझेदारी रन का रिकॉर्ड मांधना और शेफाली के नाम दर्ज हो गया है. 

सबसे ज्‍यादा साझेदारी रन

Credit: Getty

मांधना और शेफाली की जोड़ी ने टी20 में 2724 रन बनाए हैं. 

2724 रन

Credit: Getty

भारतीय जोड़ी ने ऑस्‍ट्रेलिया जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है.

भारतीय जोड़ी

Credit: Getty

ऑस्‍ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी ने 2720 रन बनाए थे.

2720 रन

Credit: Getty

न्‍यूजीलैंड की सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन की जोड़ी के नाम 2556 रन थे. 

2556 रन

Credit: Getty

यूएई की एशा ओजा और तीर्था सतीश की जोड़ी ने 1985 रन बनाए थे.

1985 रन

Credit: Getty