भारतीय क्रिकेटर स्मृति मांधना का बर्थडे है. 26 साल की यह खिलाड़ी टीम इंडिया का अहम किरदार है. दुनिया की टॉप क्रिकेटर्स में उनका नाम आता है.
Image- Insta- @smriti_mandhana
स्मृति मांधना 4 टेस्ट, 74 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. वह कुल 5250 रन भारत के लिए बना चुकी हैं. उन्हें अर्जुन अवार्ड मिल चुका है.
Image- Insta- @smriti_mandhana
स्मृति मांधना अभी टीम इंडिया की उपकप्तान हैं. उन्होंने 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्हें 2021 की महिला क्रिकेटर ऑफ ईयर चुना गया है.
Image- Insta- @smriti_mandhana
स्मृति ने भाई को देखकर खेलना शुरू किया. 9 साल की उम्र में वह महाराष्ट्र अंडर-15 और 11 की होने पर अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गई थीं.
Image- Insta- @smriti_mandhana
अक्टूबर 2013 में स्मृति सुर्खियों में आईं. तब उन्होंने गुजरात के खिलाफ वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाई और 150 गेंद में नाबाद 224 रन मारे.
Image- Insta- @smriti_mandhana
स्मृति इंटरनेशनल क्रिकेट में छह शतक और 39 फिफ्टी लगा चुकी हैं. उनके नाम सबसे कम उम्र (22 साल) में टीम इंडिया की कप्तानी का रिकॉर्ड भी है.
स्मृति मांधना ने साल 2020 में लाइफ पार्टनर से जुड़े सवाल पर जवाब दिया था. उन्होंने 2 शर्तें बताईं. पहली, वह उन्हें प्रेम करे. दूसरी, वह पहली शर्त न भूले.