साउथ अफ्रीका दिल्ली वनडे में 99 रन पर आउट हुआ. ऐसे में जान लीजिए वनडे फॉर्मेट में उसके सबसे छोटे स्कोर कौनसे हैं.
साल 2000 में शारजाह में साउथ अफ्रीकी टीम 101 रन पर सिमट गई थी. उस पारी में 5 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला था.
भारत के खिलाफ दिल्ली वनडे में साउथ अफ्रीका 99 रन पर सिमट गया. यह भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा स्कोर है.
साल 2022 में साउथ अफ्रीकी टीम 83 रन पर भी सिमट चुकी है. ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई के महीने में हुआ था.
साल 2008 में भी साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 83 रन पर निपट गई थी. तब स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट चटकाए थे.
1993 में सिडनी वनडे में पॉल रेफल ने चार विकेट चटकाए जिससे साउथ अफ्रीका 69 रन पर सिमट गया. इस मुकाबले में प्रोटीयाज टीम के 9 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके.
टेम्बा बवुमा और केशव महाराज की गैरमौजूदगी में मिलर ने पहली बार वनडे कप्तानी की. वे बैटिंग में भी नहीं चले और टीम भी बुरी तरह हारी.
कुलदीप ने 18 रन देकर चार विकेट लिए. यह किसी भी भारतीय स्पिनर का घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है.
99 रन भारत में किसी भी टीम का आठवां सबसे छोटा स्कोर है. सबसे मामूली स्कोर 69 रन है जो केन्या ने 2011 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.