दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर रीजा हेंड्रिक्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने लगातार रन बनाये हैं.
आयरलैंड के खिलाफ 3 अगस्त को खेले गए टी20 मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 53 गेंदों में 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली और एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की.
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है.
रीजा हेंड्रिक्स ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक लगाने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे.
इससे पहले कुल पांच बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा कर चुके हैं. चलिए जानते हैं सभी के नाम
ब्रेंडन मैकलम ने टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में कुल 71 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 35.67 के एवरेज के साथ कुल 2140 रन बनाए हैं.
क्रिस गेल ने 79 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.93 के एवरेज के साथ कुल 1899 रन बनाए हैं.
क्रेग विलियम्स ने 35 टी20 मैचों में 27.75 के एवरेज के साथ कुल 805 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.90 का रहा है.
रेयान खान पठान ने 11 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 51.44 के एवरेज के साथ कुल 463 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम एक शतक भी है.
गुस्ताव ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस बल्लेबाज ने 75.40 के एवरेज के साथ कुल 377 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने दो बार अपने नाम शतक किया है.