टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले श्रीलंका के छठे खिलाड़ी बने एंजेलो मैथ्यूज

श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज रविवार को देश के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले छठे क्रिकेटर बन गए.

35 साल के इस बल्लेबाज को श्रीलंका क्रिकेट ने सम्मान दिया. गॉल टेस्ट के दौरान मैथ्यूज ने ये उपलब्धि हासिल की.

धांसू रिकॉर्ड

मैथ्यूज ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2008 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध किया था. मैथ्यूज की शुरुआत खराब रही लेकिन बाद में वो काफी बड़े खिलाड़ी बन गए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम

अब तक मैथ्यूज ने 218 वनडे, 99 टेस्ट, 78 टी20 खेले हैं जहां उन्होंने 5835, 6876 और 1148 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 13 शतक और वनडे में 3 शतक लगाए हैं.

ट्रैक रिकॉर्ड

चलिए अब जानते हैं कि श्रीलंका के किन खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट खेले हैं.

100 टेस्ट रिकॉर्ड

जयवर्धने ने 149 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 49.84 की औसत के साथ 11,814 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 34 शतक और 50 अर्धशतक हैं.

महेला जयवर्धने

संगकारा ने 134 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 12400 रन बनाए हैं. 57.40 के एवरेज के साथ उन्होंने 38 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं. 

कुमार संगकारा

इस स्पिनर ने 133 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 800 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 22.72 का रहा है. मुरली ने 67 5 विकेट हॉल लिए हैं.

मुथैया मुरलीधरन

लेफ्ट आर्म पेसर ने 355 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वास ने 11 मैचों में 29.58 की औसत से कुल 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.

चमिंडा वास

110 मैचों में इस बल्लेबाज ने 6973 रन बनाए. इस दौरान इनका एवरेज 40.07 का रहा है. जयसूर्या ने 14 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनके नाम 98 विकेट हुए हैं.

सनथ जयसूर्या

Follow us on: